यशवंत सागर डेम से 7.30 घंटे एक गेट 5 फीट खोलकर पानी छोडा गया गंभीर डेम के 4 गेट खोले , 390 एमसीएफटी पानी बहाया गया -सोमवार रात 9.45 बजे से खुलना शुरू हुए डेम के एक के बाद एक 4 गेट
दैनिक अवंतिका उज्जैन। इस मानसून सत्र में गंभीर डेम के एक बार फिर गेट खोले गए हैं। पानी की आवक को देखते हुए सोमवार रात से मंगलवार अपरांह तक डेम के 6 में से 4 गेट खोले गए। इसमें एक गेट को रात 9.45 बजे से मंगलवार अपरांह तक खुला रखा गया। अन्य तीन गेटों को तडके से लेकर मंगलवार पूर्वान्ह तक खोला गया है। चार गेट खोल कर कुल 390.24एमसीएफटी पानी बहाया गया है। मंगलवार शाम को डेम का लेबल 483.16 एवं क्षमता 2100 एमसीएफटी रही है।भादौ मास में एक सप्ताह के अंतराल में गंभीर डेम के गेट दुसरी बार खोलने की नौबत इंदौर के यशवंत सागर डेम से छोडे गए पानी की वजह से बनी है। इससे पूर्व गंभीर डेम के गेट नंबर 2-3 को आधा –आधा मीटर खोल कर 122 एमसीएफटी पानी बहाया गया था। करीब 8घंटे गेट खुले रहे थे। सोमवार रात को एक बार फिर से यशवंत सागर डेम से पानी छोडा गया जो कि तडके तक गंभीर डेम में पहुंचा। इससे पूर्व गंभीर डेम में करीब 2150 एमसीएफटी की क्षमता थी। डेम के केचमेंट क्षेत्र से भी बराबर रात से आवक हो रही थी जिसे देखते हुए डेम के गेट खोले गए।यशवंत सागर एवं केचमेंट क्षेत्र दोनों से आया पानी-गंभीर डेम में सोमवार को केंचमेंट क्षेत्र में अपरांह में हुई बारिश का पानी रात को आना शुरू हुआ था। इससे लेबल धीरे-धीरे बढने लगा था। इसके साथ ही यशवंत सागर डेम से रात 9.20 बजे एक गेट 5फीट खोलकर पानी बहाना शुरू किया गया,जो तडके 4.50 बजे बंद किया गया। यशवंत सागर से पानी छोडने की जानकारी मिलने एवं केचमेंट क्षेत्र से मिल रही आवक को देखते हुए डेम प्रबंधन ने रात को ही गेट खोलने का निर्णय लिया और पानी छोडने की शुरूआत की गई। इससे पूर्व जिला बाढ नियंत्रण कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई और करीब डेढ घंटे तक सायरन बजाया गया।एक के बाद एक 4 गेट खोले गए-डेम के उपयंत्री मेकेनिकल एसएस गौड के अनुसार डेम में केचमेंट क्षेत्र से आ रही आवक और यशवंत सागर डेम के गेट खुलने की जानकारी मिलने के बाद त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई की गई । सोमवार रात 9.45 बजे गंभीर डेम का 3 नंबर गेट 25 सेंटीमीटर खोलकर इसकी शुरूआत की गई। इसके बाद इसी गेट को निरंतर रखते हुए रात में ही 50 सेंटीमीटर मंगलवार सुबह 1 मीटर तक खोला गया। मंगलवार अपरांह 5.30 बजे इस गेट को 25 सेंटीमीटर से बंद कर दिया गया। तडके 3.45 बजे 4 नंबर गेट 16 सेंटीमीटर खोला गया ,जिसे पूर्वान्ह 11.30 बजे बंद कर दिया गया। इसी प्रकार 5 नंबर गेट को सुबह 6.30 बजे आधा मीटर, 6 नंबर गेट को सुबह 6.50 बजे आधा मीटर खोला गया। इन्हें पूर्वान्ह 11.30 बजे बंद कर दिया गया। मात्र 3 नंबर गेट को ही अपरांह तक खुला रखा गया था।1 नंबर गेट का खुलना बाकी-इस मानसून सत्र में एक सप्ताह पूर्व पानी की अच्छी आवक के चलते गंभीर डेम के गेट नंबर 2 एवं 3 को खोलने से शुरूआत हुई थी। सोमवार –मंगलवार दरमियानी डेम प्रबंधन ने गेट नंबर 3,4,5,6 को खोलकर पानी बहाया है।अभी तक डेम का 1 नंबर गेट नहीं खुला है। आगामी समय में आवक की स्थिति में 1नंबर गेट को खोलकर पानी बहाने की कवायद की जाना तय है।सभी गेट खोलकर चेक किए जाते हैं-उपयंत्री एसएस गौड बताते हैं कि डेम में स्थापित 6गेट का संधारण समयानुकुल किया जाता है। प्रि मानसून भी इन्हे चलाकर देखा जाता है और मानसून के दौरान पानी के प्रेशर में भी सभी गेट को एक के बाद एक परिस्थिति के अनुसार चलाकर चेक किया जाता है। इस दौरान गेट की वर्किंग के साथ ही अन्य बातों को भी नोट किया जाता है।अब तक बहाया 412 एमसीएफटी पानी-इस मानसून सत्र में दो बार डेम से पानी छोडने की स्थिति अब तक बनी है। एक सप्ताह के दरमियान सोमवार रात से मंगलवार को दुसरी बार पानी बहाया गया है। इससे पूर्व 2 गेट खोलकर 122 एमसीएफटी पानी बहाया गया था। सोमवार-मंगलवार दरमियानी 390.24 एमसीएफटी पानी बहाया गया है। इस प्रकार दो बार में 412 एमसीएफटी पानी बहाया गया है।