बालिका के अपहरण में रिमांड पर आरोपी ने कबूले 2 के नाम

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र
उज्जैन। चामुंडा माता मंदिर चौराहा से बालिका का अपहरण करने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार करने वाले आरोपी पति ने रिमांड पर 2 सहयोगियों के नाम कबूल किये है। पुलिस दोनों सहयोगियों की तलाश कर रही है। जिसमें एक महिला शामिल है। देवासगेट थाना एसआई राधेश्याम आंवलिया ने बताया कि बुधवार को ग्राम जैथल टेक से 14 वर्षीय बालिका पिता के साथ उपचार के लिये जिला अस्पताल आई थी। चामुंडा माता मंदिर चौराहा से उसका अपहरण महिदपुररोड थाना क्षेत्र के नारायणखेड़ी में रहने वाले जितेन्द्र और उसकी पत्नी प्रमिला ने कर लिया था। बालिका का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों की मदद से बालिका को महिदपुररोड पुलिस ने दस्तयाब करते हुए दंपति को हिरासत में लिया था। बालिका के अपहरण का मामला देवासगेट थाने पर दर्ज होने के चलते दोनों को पूछताछ के लिये उज्जैन लाया गया। 3 दिन पहले दोनों को न्यायालय में पेश कर बालिका के 164 में बयान दर्ज कराये थे। न्यायालय ने प्रमिला को गर्भवती होने के चलते जेल भेज दिया था। जितेन्द्र को तीन दिनों की रिमांड पर सौंपा गया था। इस दौरान पूछताछ में उसने अपहरण में अपने दो सहयोगियों के नाम कबूल किये है। जिसमें एक महिला शामिल है, जो आरोपी जितेन्द्र की रिश्तेदार होना सामने आई है। मंगलवार को रिमांड खत्म होने पर जितेन्द्र को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उसका अपहरण में साथ देने वाले दोनों सहयोगियों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हे भी हिरासत में लिया जायेगा

You may have missed