ढाई करोड के आभूषणों से सजेंगे खजराना के गणेश

इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश को ढाई करोड के स्वर्णाभूषण धारण कराए जाएंगे। यह अवसर होगा मंदिर में सात सितंबर से शुरू होने वाले दस दिवसीय गणेशोत्सव का। इसके साथ ही सवा लाख लड्डुओं का भी भोग गणेशजी को अर्पित किया जाएगा।
दस दिनों में दर्शन-पूजन के लिए जुटने वाले लाखों भक्तों के लिए दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। किसी भी भक्त को दर्शन में आधे घंटे से अधिक का समय न लगे, इसलिए महाकाल मंदिर की तरह दर्शन की चलित व्यवस्था रहेगी। मंदिर में प्रवेश रिंग रोड से सर्विस रोड होते हुए गणेश पुरी की ओर से मिलेगा और निकासी काली मंदिर खजराना गांव की तरफ से होगी। मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि भगवान गणेश के साथ ही रिद्धि-सिद्ध और शुभ-लाभ को भी स्वर्ण मुकुट पहनाए जाएंगे। खजराना गणेश को भक्त मंडल की ओर से सवा लाख मोदक का प्रसाद समर्पित किया जाएगा। इसके लिए भक्त मंडल की ओर से से मंदिर परिसर में मोदक निर्माण शुरू हुआ। सात सितंबर को सुबह 10 बजे कलेक्टर आशीष सिंह व निगमायुक्त आयुक्त शिवम वर्मा भगवान गणेश को भोग अर्पित करेंगे। प्रतिदिन अलग-अलग किस्म के अनाज के लड्डुओं का भोग लगेगा।