कोटा रेल मंडल में चल रहा काम, इंदौर- उज्जैन आने जाने वाली कई ट्रेन निरस्त
ब्रह्मास्त्र इंदौर। कोटा मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते ट्रेनों पर असर पड़ रहा है। इस काम के चलते कुछ ट्रेनें निरस्त हुई है। वहीं इंजीनियरिंग, ट्रेक्शन और मशीन संबंधी काम चलने से 5 घंटे का मेगा ब्लॉक होने से 2 ट्रेन निरस्त रहेगी। इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ सकती है। रेहटवास, पिपरई गांव, बारां, सुन्दलक एवं बिजोरा स्टेशनों पर दोहरीकरण के लिए प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें निरस्त की गई है।
यह ट्रेनें निरस्त की गई-
– ट्रेन नंबर 22983 कोटा इंदौर एक्सप्रेस 26 फरवरी से 8 मार्च तक निरस्त रहेगी। – ट्रेन नंबर 22984 इंदौर कोटा एक्सप्रेस 26 फरवरी से 8 मार्च तक निरस्त रहेगी। – ट्रेन नंबर 19342 बीना नागदा एक्सप्रेस 25 फरवरी से 14 मार्च तक निरस्त रहेगी।
26 फरवरी को भोपाल जाने वाली दो ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट
इसी तरह पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन-भोपाल सेक्शन के बेरछा-कालीसिंध स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन व मशीन संबंधित काम के चलते 26 फरवरी को पांच घंटे मेगा ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण ये ट्रेनें निरस्त रहेगी।
– ट्रेन नंबर 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस 26 फरवरी को उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन-भोपाल के बीच निरस्त रहेगी। – ट्रेन नंबर 19324 भोपाल- डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 26 फरवरी को निरस्त रहेगी