जन्म और मृत्यु के प्रमाण पत्र बनवाने वाले रोज चक्कर खा रहे

इंदौर:  नगर निगम के जन्म मृत्यु विभाग में प्रमाण पत्र को लेकर आवेदक परेशान है। उक्त विभाग में पिछले कई दिनों से रोज हाहाकार मच रहा है , लेकिन जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
नगर निगम का जन्म मृत्यु विभाग में आवेदक कई दिनों से परेशान हो रहे है. हालत यह है कि जन्म और मृत्यु के प्रमाण पत्र बनवाने वाले रोज चक्कर खा रहे है. उनकी कोई सुनवाई करने वाला नहीं है. निगम के कर्मचारियों पर आवेदक रोज गुस्सा उतार रहे है. दरअसल मामला यह है कि निगम का पोर्टल बंद हो चुका है. केंद्र सरकार के पोर्टल पर सारा काम किया जा रहा है. इसमें सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) के तहत सारे फार्म अपलोड करना है. सीआरएस पोर्टल केंद्र सरकार का है और इतना धीमा चलता है कि कई बार घंटों फॉर्म अपलोड नहीं होते है. निगम कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है. जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोग कर्मचारियों को दोष देते हैं. वहीं कर्मचारी पोर्टल को दोष देते नजर आते हैं. काम नहीं होने और चक्कर लगा कर परेशान होने के चलते लोग चिल्ला पुकार करने लग जाते है.

Author: Dainik Awantika