पुलिस को देख भागा जुआरी, 2 पकडाये

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। आगररोड पर शिवांश कालोनी के पास गुमटी की आड़ में रात डेढ़ बजे तीन युवक ताश-पत्ती से दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। गश्त पर निकली पुलिस को गुमटी के पीछे संदिग्ध दिखाई दिये तो घेराबंदी करने पहुंची। पुलिस को आता देख एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। 2 को पुलिस ने दबोच लिया। जिनके पास से ताशपत्ती के साथ 21 सौ रूपये बरामद किये गये। हिरासत में आये दोनों युवको को थाने लाया गया। पूछताछ में उनके नाम राहुल पिता किशनलाल मालवीय निवासी चक कमेड और कमल पिता बाबूलाल निवासी आगररोड होना सामने आये। दोनों ने बताया कि भाग साथी रतन उर्फ बाबा है। एसआई लक्ष्मण उईके ने बताया कि जुआं खेलने के मामले में तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज प्रकरण दर्ज किया गया है। भागे रतन की तलाश की जा रही है।

Author: Dainik Awantika