रिमांड पर मादक पदार्थ के साथ हिरासत में आये युवक

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। मादक पदार्थ चरस के साथ मंगलवार-बुधवार रात हिरासत में आये 2 युवको को दोपहर में न्यायालय पेश किया गया। जहां से पूछताछ के लिये 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चरस से कहां से लेकर आये थे।
नरवर थाना प्रभारी मोहनसिंह जाट ने बताया कि रात्रि को चैकिंग के दौरान बाइक क्रमांक एमपी 13 डी डब्ल्यू 4496 पर सवार दो युवको को रोका गया, दोनों बचकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर देवास से आना बताने लगे। तलाशी लेने पर उनके पास से थैली में छुपाकर रखा गया मादक पदार्थ चरस बरामद हो गई। दोनों को थाने लाया गया, जहां चरस 50 हजार कीमत की 225 ग्राम होना सामने आई। पूछताछ में युवको ने अपने नाम विनय पिता विष्णुगिरी गोस्वामी और कौशल पिता कैलाश शर्मा निवासी महावीर नगर पिपलीनाका होना बताये। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में प्रकरण दर्ज किया गया। बुधवार दोपहर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से 2 दिनों की रिमांड पर लेकर मादक पदार्थ के संबंध जानकारी जुटाई जा रही है। विदित हो कि 5 दिन पहले नीलगंगा थाना पुलिस ने मोक्षधाम मंदिर के पास से सांदीपनी नगर ढांचा भवन में रहने वाले रवि सोनपरते को हिरासत में लिया था। जिसके पास से 850 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। उसने गांजा धार से लाना बताया था, जहां पुलिस गांजा उपलब्ध करने वाले की तलाश में पहुंची थी। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था। बीती रात चरस के साथ हिरासत में आये दोनों युवको द्वारा भी धार के रास्ते मादक पदार्थ लाने की संभावना बनी हुई है।