उज्जैन। गांव से बस में सवार होकर कॉलेज आई छात्रा को बस स्टेंड से मौसेरा भाई धमकाकर अपने साथ ले गया और 10 दिनों तक मुम्बई में रखा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद मंगलवार रात छात्रा को दस्तयाब कर लिया। भाई को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ शोषण करने का मामला दर्ज किया गया है। देवासगेट थाना एसआई सीएल माले ने बताया कि 12 अगस्त को देवासगेट बस स्टेंड से मक्सी के पास गांव में रहने वाली छात्रा के लापता होने की शिकायत परिजनों ने आकर दर्ज कराई थी। पुलिस छात्रा की तलाश में लगी थी, उसके मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा था। लोकेशन मिलने पर एक टीम मुम्बई के ठाणे थाना क्षेत्र के ग्राम टटावली रवाना की गई। मंगलवार रात छात्रा और उसके मौसेरे भाई को उज्जैन लाया गया। छात्रा के बयान दर्ज करने पर सामने आया कि मौसेरे भाई देवास के पास गांव का रहने वाला है। घटना वाले दिन बस स्टेंड पर मिला था। उसकी सगाई हो चुकी थी। भाई ने उसे धमकाया और अपने साथ चलने को कहा, इंकार करने पर मंगेतर को गलत बात बताने की धमकी दी। वह बाइक से इंदौर लेकर पहुंचा और वहां से ट्रेन में मुम्बई ले गया। जहां एक मकान में डरा-धमकाकर उसका शोषण किया। एसआई माले के अनुसार छात्रा के बयान पर मामले में गुमशुदगी के साथ शोषण करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।