क्षिप्रा में डूबते युवक को बचाने में घायल हुआ होमगार्ड जवान

उज्जैन। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर आया युवक बुधवार को क्षिप्रा नदी की गहराई में चला गया। उसे डूबता देख होमगार्ड जवान ने छलांग लगाई तो युवक को बहार निकालने में जवान घायल हो गया, लेकिन युवक की जान बचा ली। युवक मानसिक रूप से बीमार होना बताया गया है। होमगार्ड/एसडीईआरएफ डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि रामघाट आरती द्वार के समीप क्षिप्रा नदी में एक युवक को डूबता देख जवान जितेन्द्र चंदेल ने बचाने के लिये छलांग लगा दी। युवक को बाहर लाने के दौरान वह काफी झटपटाने लगा। जिसके चलते जवान के मुंह पर चोंट लगी और उसका दांत टूटा गया। घायल होने के बाद भी जवान ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवक के परिजन भी रामघाट पर मौजूद थे, उन्होने बताया कि खजुराहो से देव-दर्शन करने आये थे। नहान के दौरान शिवम गहरे पानी में चला गया था। शिवम मानसिक रूप से बीमार है।