जिला अस्पताल की बंद हो चुकी ओपीडी के बाहर कर्मचारी तैनात
उज्जैन। मेडिकल कॉलेज बनाये जाने के चलते जिला अस्पताल को चरक भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। सोमवार से अस्पताल परिसर में संचालित होने वाली ओपीडी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। लेकिन संभागभर से आने वाले मरीज और उनके परिजन अब भी जिला अस्पताल पहुंचे रहे है। मरीजों और उनके परिजनों को चरक में संचालित होने वाली ओपीडी की जानकारी देने के लिये सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने 2 कर्मचारियों की तैनाती बंद हो चुकी ओपीडी के बाहर की है। जो सुबह 8 से 12 और शाम 5 से 6 बजे तक मरीजों को चरक भवन उपचार के लिये पहुंचाने का काम कर रहे है। बताया जा रहा है कि अब जल्द इमरजेंसी कक्ष को भी चरक में शिफ्ट कर दिया जायेगा। जिसके बाद संभाग का सबसे बड़ा जिला अस्पताल हमेशा के लिये बंद हो जायेगा। चरक भवन में जिला अस्पताल की ओपीडी शुरू होने के बाद यहां की व्यवस्थाएं बिगड़ती दिखाई देने लगी है। जिसको अस्पताल प्रशासन बेहतर करने के प्रयास लगातार कर रहा है। मरीजों और परिजनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बुधवार से चरक भवन के दोनों गेट खोल दिये गये। एक गेट से प्रवेश और दूसरे गेट से मरीजों के बाहर जाने का रास्ता तय किया गया है।