आज रात 12 बजे खुलेंगे सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर के पट

उज्जैन। कल हरतालिका तीज मनाई जाएगी। इस अवसर पर जहां पटनी बाजार स्थित सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं का तांता लगेगा तो वहीं आज रात 12 बजे से ही मंदिर के पट दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। दूसरे दिन 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है और इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा घरों में गणपति बप्पा को विराजमान किया जाएगा। इसके साथ ही शहर में दस दिनों तक गणेशोत्सव की भी शुरुआत हो जाएगी। पं.प्रवीण पंड्या व पं.राजेश पंड्या ने बताया चौरासी महादेव में से एक भगवान सौभाग्येश्वर महादेव का पूजन सुख सौभाग्य प्रदान करने वाला माना गया है। इनके पूजन से पति की दीर्घायु व परिवार में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। विवाह योग्य युवतियां उत्तम वर की कामना से इनका पूजन करती हैं। इस दिन बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां यहां पूजा अर्चना करने आती हैं।
धर्म कथा के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए बालू रेत से शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना की थी। इसी मान्यता के चलते व्रती महिलाएं व युवतियां बालू से निर्मित शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना करती हैं। भगवान सौभाग्येश्वर महादेव का शिवलिंग भी बलुआ पत्थर से निर्मित है। इसलिए भी हरतालिका तीज पर इनके पूजन की विशेष मान्यता है।  इधर दूसरे दिन 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है। इस अवसर पर जहां श्रद्धालु पार्थिव गणेश की मूर्ति विराजित करेंगे तो वहीं दस दिनों तक शहर में गणेशोत्सव का उल्लास भी शुरू हो जाएगा।