सवारी के लिए लगाए बैरिकेट्स अभी तक नहीं हटाए सवारी मार्ग पर सड़क घेरे पड़े बैरिकेट्स बन रहे हैं यातायात में बाधक सवारी का क्रम खत्म होने के बाद भी नहीं ली सुध
दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र
उज्जैन। महाकाल क्षेत्र में सवारी मार्ग पर जगह-जगह बैरिकेट्स लगाए गए थे जो वर्तमान में सड़क पर ही पड़े हैं। सोमवार को आखिरी सवारी के साथ ही सवारी का क्रम भी खत्म हो गया है। लेकिन उसके बाद भी सवारी मार्ग पर पड़े बैरिकेट्स नहीं हटाया गये है बेतरतीब पड़े बैरिकेड्स को किसी सुरक्षित स्थान पर रखवाना चाहिए ताकि वे यातायात में बाधक ना बने।
श्रावण भादो में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी के दौरान पूरे सवारी मार्ग पर बैरिकेट्स रखे जाते हैं तथा सवारी निकलने के बाद इन बैरिकेट्स को सड़क से हटाकर वही साइड में रख दिया जाता है ताकि अगली सवारी में इनका उपयोग किया जा सके। इसी तरह यह बैरिकेट्स पूरे सवारी मार्ग पर जब तक पड़े रहते हैं तब तक बाबा महाकाल की पूरी सवारी का क्रम खत्म ना हो। लेकिन बिते सोमवार आखिरी सवारी के साथ ही सवारी का क्रम भी खत्म हो गया। लेकिन बेतरतीब पूरे सवारी मार्ग पर पड़े बेरिकेट्स को अभी तक नहीं हटाया गया है जिससे यहां की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है वही आने जाने वाले लोगों को सड़क पर पड़े बैरिकेट्स की वजह से निकलने में बड़ी परेशानी आ रही है वैसे तो महाकाल क्षेत्र के सभी मार्गों पर पूरे दिन यातायात व्यवस्था बिगड़ी रहती है लेकिन सड़क घेरे पड़े बेरीकैट्स की वजह से यहां पर पूरे दिन रेलम पेल मची रहती है लोग जल्दी निकलने की होड़ में गुत्थम गुत्था होते रहते हैं।
इन मार्गो पर पड़े हैं बैरिकेट्स
कोट मोहल्ला चौराहा, चोबीस खम्बा माता मंदिर, गुदरी चौराहा, सराफा, गोपाल मंदिर, कार्तिक चौक, रामघाट सहित पूरे सवारी मार्ग पर बैरिकेड्स सड़क घेरे खड़े हैं।
सड़क हुई संकरी आवाजाही के दौरान फंस रहे वाहन
सड़क पर रखे बैरिकेट्स की वजह से रोड पर जगह कम पड़ रही है सड़क पर इतनी जगह नहीं बचती की लोग यहां से वाहन लेकर आसानी से निकल सके। यहां से निकलने में लोगों को बड़ी मशक्कत करना पड़ती है ऐसे में इस मार्ग पर ई रिक्शा ऑटो अधिकतर निकलते हैं इस कारण सड़क पर जगह कम पड़ जाती है और रोज थोड़ी-थोड़ी देर में पूरे सवारी मार्ग पर जाम के हालात बनते हैं। ऐसे में सड़क पर बड़े बैरिकेट्स की वजह से कई वाहन आवाजाही के दौरान फस जाते हैं ।