एसडीओ वन की मुसीबत बढी, समिति के सामने हुए शिकायतकर्ताओं के बयान जांच पुरी,तीनों शिकायतकर्ता अडिग रहे -समिति में बदलाव के साथ डीएफओ ने संभाली अध्यक्ष की जिम्मेदारी , प्रभारी एसडीओ कनिष्ठ होने से हटाए गए

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र

उज्जैन। वन विभाग जिला उज्जैन  के एसडीओ वन कैलाश भदकारे की मुसीबत बढ गई है। उनके विरूद्ध अभद्रता एवं गालीगलौज एवं नियम विरूद्ध घर के काम करवाने के मामले की शिकायतें जांच समिति के समक्ष पुष्ट होने की स्थिति बन गई है। जांच समिति के समक्ष एक नहीं तीन शिकायतकर्ताओं ने अडिग रहते हुए बयान दिए हैं जिसमें एसडीओ पर लगाए गए आरोप की पुष्टि की गई है। जांच समिति में भी बदलाव किया गया है और एसडीओ मुख्यालय के स्थान पर डीएफओ ने ही समिति की अध्यक्षता की है।वन विभाग के उप वन मंडलाधिकारी कैलाश भदकारे पर विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मी विनोद पिता छिंगेलाल वर्मा ने डरा धमका कर जूते पालिश करवाना,झाडू-पोंछा , कपडे धुलवाने के साथ ही गाली गलौज एवं अभद्रता के आरोप लगाते हुए विभागीय नियमानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय के माध्यम से डीएफओं को लिखित शिकायत एक पखवाडे पूर्व की थी।मामले को गंभीरता से लेते हुए  डीएफओ डा.किरण बिसेन ने प्रभारी एसडीओ आफताब खान की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय दल बनाकर 3 दिन में जांच प्रतिवेदन मांगा था।डीएफओं ने खूद संभाली जिम्मेदारी-प्रारंभिक स्थितियों में डीएफओं ने प्रभारी उपवनमंडलाधिकारी वन मंडल,उज्जैन आफताब खान की अध्यक्षता में  वन परिक्षेत्राधिकारी,उज्जैन,तराना एवं मुख्य लिपिक वन मंडल उज्जैन को सदस्य बनाते हुए जांच समिति के आदेश जारी किए थे। समिति से प्रकरण के संबंध में सुक्ष्मता से जांच कर 3 दिवस में प्रतिवेदन मांगा गया था। आदेश के बाद सामने आया कि समिति अध्यक्ष प्रभारी उप वनमंडलाधिकारी आफताब खान आरोपित अधिकारी से कनिष्ठ हैं ऐसे में जांच पर सवाल खडा हो सकता है। इसके चलते डीएफओ डा.बिसेन ने ही समिति अध्यक्ष की भूमिका में अपने समक्ष जांचऔर बयान करवाए हैं । समिति में श्री खान सदस्य बने रहे।मानसिक प्रताडना का भी था आरोप-दैनिक वेतन भोगी ने शिकायती आवेदन में बताया कि उप वनमण्डलाधिकारी की प्रतिदिन अभद्रतापूर्वक वार्तालाप एवं मानसिक प्रताड़ना से मानसिक स्थिति ठीक नही हैं। घटना दिनांक के बाद उसने वनपरिक्षेत्र कार्यालय में उपस्थिति देते हुआ अधिकारी के निर्देशन में कार्य संपादित कर रहा है। इन हालातों में उप वनमण्डलाधिकारी के शासकीय निवास परिसर में कार्य करने में असमर्थता जताई है। इसके साथ ही दैनिक वेतन भोगी ने वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष निवेदन किया है कि ऐसी स्थिति में प्रार्थी की ड्यूटी अन्यत्र स्थान पर लगाने का कष्ट करें।दो अन्य शिकायतकर्ताओं ने भी पुष्टि की-कार्यालय के सूत्रों के अनुसार दैनिक वेतन भोगी कर्मी विनोद पिता छिंगेलाल वर्मा के पूर्व आरोपित एसडीओ विभाग के दैवेभो वाहन चालक एवं नियमित वाहन चालक से भी अभद्रता एवं गाली गलौज कर चुके थे। इन दोनों कर्मचारियों ने भी मामला सामने आने पर अपनी और से लिखित शिकायत दी थी। तीनों शिकायतों को एक साथ करते हुए मामले की जांच की गई और उसमें कर्मचारियों के बयानों के साथ ही साक्ष्य स्थिति भी ली जाना सामने आया है। संबंधित कर्मचारियों ने बयानों में अपनी शिकायतों की पुष्टि की है।