कई वर्षों से उज्जैन बडनगर के बीच मुल्लापुर के निकट रेलवे समपार पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के पूरे होने की
दैनिक अवन्तिका उज्जैन कई वर्षों से उज्जैन बडनगर के बीच मुल्लापुर के निकट रेलवे समपार पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के पूरे होने की उम्मीद बन रही है ठेकेदार के काम नहीं करने के कारण लगभग पूरे बन चुके ब्रिज में दोनों और के संपर्क का काम ही बाकी रह गया था । इस ब्रिज को 5 सालों से ज्यादा समय हो गया है।
आमतौर पर देखा जाता है कि रेलवे ओवर ब्रिज के मामले में सड़क विकास निगम अपना काम पूरा कर देता है रेलवे लाइन के ऊपर का जो ब्रिज का भाग बनता है वह रेल विभाग द्वारा बन जाता है उसमें देरी होती है ।लेकिन इस मामले में रेलवे ने अपना काम पहले कर दिया और ब्रिज कॉरपोरेशन का कार्य अधूरा पड़ा है । अब ब्रिज कॉरपोरेशन ने चार करोड़ 86 लख रुपए का टेंडर जारी किया है और कार्य पूर्ण होने की अवधि 6 माह निर्धारित की गई है। इससे लगता है आने वाले 6 माह में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा और उज्जैन मुख्य शहर से वह बड़नगर के बीच यातायात से सुगम होगा।