महाकाल मंदिर में हुई चेन चोरी का प्रकरण दर्ज

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। सिंगरौली से 9 अगस्त को दोस्तों के साथ महेंद्र पिता राम लखन कुशवाहा महाकाल दर्शन करने उज्जैन आया था। नंदी हाल में पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और वापस बाहर परिसर में आया इस दौरान गले से 1.40 कीमत की सोने की चेन चोरी होने की जानकारी पता चली। भीड़ के बीच अज्ञात बदमाश द्वारा चेन चोरी को अंजाम दिया गया था। महेंद्र दोस्तों के साथ मंदिर समिति के कार्यालय पहुंचा जहां से उसे मामले की शिकायत महाकाल थाने पहुंचकर दर्ज करने की बात कही गई। थाने आने के बाद पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दे दिया। 26 दिन बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब हो कि श्रावण-भादौ मास के दौरान कई श्रद्धालुओं की चेन, मंगलसूत्र के साथ मोबाइल, पर्स चोरी होने की वारदात सामने आई थी। पुलिस ने कुछ श्रद्धालुओं की ही शिकायत दर्ज की थी और अधिकांश से आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दे दिया था।