हेयर सैलून दुकान पर बैठे युवक की मौत

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। कायथा का रहने वाला निर्भय पिता बंसीलाल गुर्जर बुधवार शाम तराना आया था। वह दाढ़ी कटिंग बनाने के लिए हेयर सैलून की दुकान पर पहुंचा। दुकान पर दूसरे ग्राहक मौजूद थे। निर्भय अपनी बारी का इंतजार करने लगा और बैठ गया। अचानक उसे उल्टियां होने लगी उसे कुछ लोग पहचानते थे जिन्होंने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। भाई इंदर सिंह तराना पहुंचा जहां डॉक्टर हालत गंभीर होना बताएं। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां रात में निर्भय की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि निर्भय ने जहरीला पदार्थ खाया था। गुरुवार सुबह अस्पताल पुलिस चौकी में मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों का कहना था कि निर्भय खेती किसानी का काम करता था और दो बच्चों का पिता था। घर परिवार में कोई परेशानी नहीं थी। परिजन जहरीला पदार्थ खाने की बात से भी इनकार कर रहे थे। पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

You may have missed

एएसपी-सीएसपी ने किया भ्रमण, व्यापारियों के साथ बैठक हरिहर मिलन मार्ग पर हिंगोट चलाने वालों पर ड्रोन की रहेगी नजर उज्जैन। आज बैकुंड चतुदर्शी पर धार्मिक नगरी में हरिहर मिलन का अद्भूत नजारा दिखाई देगा। महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर तक मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के सराफा और बर्तन व्यापारियों के साथ बैठक की। हरिहर मिलन के दौरान हिंगोट और अनियंत्रित आतिशबाजी को प्रतिबंधित किया गया। आदेश का उल्लघंन करने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी। हरिहर मिलन पर बाबा महाकाल सृष्टि का भार सौंपने आज रात 11 बजे हरि के दरबार गोपाल मंदिर पहुंचेगें। महाकाल मंदिर से बाबा की पालकी धूमधाम के साथ निकाली जायेगी। इससे पहले पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियों को पुख्ता किया और मार्ग का निरीक्षण किया। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि एएसपी नितेश भार्गव की मौजूदगी में सराफा-बर्तन व्यापारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें तय किया गया कि हरिहर मिलने के दौरान अनियंत्रित आतिशबाजी नहीं की जायेगी। बाबा महाकाल की सवारी के दौरान हिंगोट पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं को कोई हानि ना हो। बैठक में व्यापारियों से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर समन्वय बनाते हुए कहा गया कि आपकी दुकान पर लगे कैमरों का मूवमेंट सवारी मार्ग की ओर रखा जायेगा। आसपास की गलियों में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर रखा जायेगा। वहीं किसी को भी अपने प्रतिष्ठान और दुकान का उपयोग हिंगोट चलाने के लिये नहीं करने दिया जायेगा। सवारी मार्ग पर शांति भंग करने और अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सीएसपी ने बताया कि हिंगोट चलाने वाले और सवारी में अव्यवस्था फैलाने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी। बैठक के दौरान व्यापारियों ने मार्ग पर हिंगोट नहीं चलाने के अपील करने के लिये बैनर-फ्लेक्स लगाने की बात कहीं है। सुरक्षा में तैनात रहेगा पुलिस बल एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि हरिहर मिलन के दौरान क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में परिर्वतन किया गया है। रात 10 बजे बाद सवारी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। सुरक्षा के लिये पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। मार्ग पर ऊंची बिल्डिंगों से पुलिसकर्मी दूरबीन से नजर रखेगें। सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी।