एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र  उज्जैन एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने और मोबाइल नंबर के साथ उनकी जानकारी मांगने का मामला सामने आया। एसपी के नाम से बनी फेसबुक आईडी के साथ आईटी सेल और साइबर ने शुरू कर दी है।
शहर में दो दिनों से एसपी प्रदीप शर्मा के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही थी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर मैसेंजर पर मैसेज किया जा रहे थे जिसमें सबसे पहले हाल-चाल पूछ कर मोबाइल नंबर मांगा जा रहा था। नंबर भेजने पर उनसे निजी जानकारियां भी देने का मैसेज किया जा रहा था। गुरुवार सुबह कई लोगों को मैसेज मिले तो उन्हें फेसबुक आईडी फर्जी होना पता चला। अपने नाम से बनी फर्जी आईडी की जानकारी एसपी प्रदीप शर्मा को मिली तो उन्होंने मामले में जांच के आदेश आईटी सेल और साइबर टीम को जारी कर दिए। एसपी शर्मा ने बताया कि फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी जुटा जा रही है जल्द ही मामले का पता लगा लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी किसी को शेयर ना करें। विदित हो कि इससे पहले भी उज्जैन एसपी रहे सचिन अतुलकर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई थी और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई थी।