एयरपोर्ट विस्तारीकरण में बाधक बन रहे मकानों पर निगम का चला बुलडोजर
इंदौर। इंदौर में एयरपोर्ट परिसर का किया जा रहा है लेकिन इस विस्तारीकरण में एक अवैध कॉलोनी में बने कुछ मकान भी बाधक बन रहे है। बताया गया है कि नगर निगम प्रशासन ने ऐसे मकानों को हटाने के लिए संबंधितों को पहले नोटिस जारी किए थे लेकिन जब नोटिस देने के बाद भी संबंधितों ने अवैध मकानों को हटाया नहीं तो फिर निगम प्रशासन ने दस से अधिक अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया।
सिरपुर क्षेत्र की जमीन एयरपोर्ट विस्तार के लिए चिन्हित है, लेकिन यहां केशव विहार कॉलोनी काट दी गई, जो अवैध है और बगैर मंजूरी के यहां मकान भी बन रहे थे। पहले भी कई मकान कॉलोनी में बन चुके है। अवैध निर्माणों को लेकर नगर निगम ने पिछले दिनों नोटिस जारी किए थे, लेकिन तय समय में निर्माण नहीं हटने पर नगर निगम का अमला जेसीबी और पचास से ज्यादा श्रमिकों केे साथ अवैध निर्माण हटाने पहुंचा। इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण मकान तोड़ने का काम प्रभावित नहीं हुआ। रहवासियों का कहना हैै कि जब अवैध कॉलोनी काटी जाती है, तब नगर निगम एक्शन नहीं लेता है, लेकिन जब गरीब परिवार प्लॉट खरीद कर मकान बनाने लगते है तो उन्हें तोड़ दिया जाता हैै। नगर निगम ने कॉलोनी की एप्रोच रोड भी तोड़ दी। सिरपुर क्षेत्र बांक पंचायत में आता है। उस इलाके में कई अवैध कॉलोनियां कट रही है। पूर्व में भी इस क्षेत्र से अवैध निर्माण तोड़े जा चुके हैै।