अब सिंधिया पर सियासत: तांत्रिक ने कहा मार्च में उथल-पुथल होगी और जैन संत ने कर दी सिंधिया के सीएम बनने की भविष्यवाणी
भोपाल। प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है। ऊपरी तौर पर यह दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है। सबसे ज्यादा चर्चा भाजपा में ही हो रही है। ग्वालियर में एक जैन संत मुनि ने सार्वजनिक तौर पर भविष्यवाणी कर दी कि आने वाले समय में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने जब यह बात कही, तब सिंधिया उनके सामने बैठे थे, जबकि एक अन्य केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम में दिल्ली से वर्चुअली जुड़े थे। जैन मुनि के मुंह से सिंधिया का राजनीतिक कद बढ़ने की उम्मीद से उनके समर्थकों के चेहरे पर नूर आ गया है। एक नेता ने कहा- भाजपा आलाकमान ने उनकी काबिलियत को पहचान लिया है।
दरअसल, जैन मुनि की भविष्यवाणी को उज्जैन के एक तांत्रिक की भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जा रहा है। इस तांत्रिक के शिष्य शिवराज सरकार के एक मंत्री हैं। तांत्रिक ने इस मंत्री से पिछले साल अक्टूबर में कहा था- अगले साल (2022) मार्च के बाद से मध्यप्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल होगी। अब सत्ता-संगठन में तांत्रिक-जैन मुनि संत की भविष्यवाणियों को जोड़कर देखा जा रहा है।