इंदौर में 17 सितंबर से निकलेगी स्वच्छ मशाल यात्रा

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आगामी त्यौहार के तहत स्वच्छ गणेश महोत्सव एवं 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छ मशाल यात्रा के संबंध में सिटी बस ऑफिस में समीक्षा बैठक ली गई.

महापौर द्वारा इंदौर को स्वच्छता की मिसाल बनाते हुए, सातवी बार नंबर वन बनाकर  इस वर्ष भी लगातार आठवी बार देश का स्वच्छ शहर बनाने में जनप्रतिनिधियों के साथ ही जागरूक नागरिको के साथ मिलकर स्वच्छ  गणेश महोत्सव बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही बैठक में स्वच्छ गणेश महोत्सव अंतर्गत स्वच्छता के 8 संकल्प के साथ हर घर 8 दीप प्रज्वलन के संबंध में जानकारी दी गई. इसमें बताया कि गणेश प्रतिमा की स्थापना के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना, पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं का प्रयोग करना, सभी पंडालों और मंदिरों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने के लिए डस्टबिन्स का प्रयोग करने, पंडालों में गंदगी नहीं फैलाना, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना, गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमा का स्थापना करने, प्रतिमा का विसर्जन प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर करने और शोभा यात्रा और विसर्जन के दौरान सड़कों पर गंदगी नहीं फैलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन का संकल्प हर व्यक्ति ले. गणेश चतुर्थी पर घर में स्वच्छता के 8 दिए जलाकर इंदौर को आठवीं बार भी स्वच्छता में नंबर वन बनाने का संकल्प लें. इसके साथ ही महापौर ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पर आधारित स्वच्छ मशाल यात्रा आयोजन की जानकारी दी. मशाल यात्रा में सभी प्रतिभागी, सफाई मित्र एवं उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले सफाई उपकरण एवं सफाई वाहन, नागरिक व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे. स्वच्छ मशाल यात्रा के समापन पश्चात सभी स्वच्छता चैम्पियन व सफाई मित्र का सम्मान किया जाएगा. मशाल यात्रा 15 दिनो तक चलेगी, जिसमें स्वच्छ मशाल यात्रा रथ के साथ इंदौर के विभिन्न स्थानो में गतिविधियां आयोजित की जाएगी.