शिक्षक ने काटी छात्रा की चोटी, कलेक्टर ने कहा एफआईआर होगी
वीडियो बनाने वाले को दी धमकी जो करना है कर लेना
ब्रह्मास्त्र रतलाम
एमपी के रतलाम स्थित रावटी प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 में टीचर ने नशे में एक छात्रा की कैंची से चोटी काट रही। इस घटना से छात्रा रोई तो शोर सुनकर एक युवक पहुंच गया, जिसने आपत्ति जताई। टीचर जब नहीं माना तो युवक ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इधर टीचर धमकी देता रहा कि जो करना है कर लेना। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। संकुल प्राचार्य (क्लस्टर प्रिंसिपल) संदीप जैन ने बताया कि यह स्कूल आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत आता है। स्कूल में करीब 50 स्टूडेंट हैं। यहां पर पदस्थ टीचर वीरसिंह मईड़ा ने पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा की कैं ची से चोट काट दी। चोटी कटने से छात्रा फूट-फूट कर रोने लगी, शोर सुनकर स्कूल के समीप रहने वाला युवक पहुंच गया देखा तो छात्रा रो रही है और टीचर के हाथ में कैंची है, जमीन पर उसकी कटी हुई चोटी पड़ी है। युवक ने आपत्ति जताई तो टीचर ने कहा कि ये लोग पढ़ाई नहीं करते हैं। इसके बाद युवक ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसपर टीचर वीर सिंह ने धमकी भरे स्वर में कहा कि वीडियो बनाना है बना लो, कोई कुछ नही कर लेगा। युवक ने उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर राजेश बाथम के आदेश के बाद आज आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने बच्ची के बयान भी लिए। इस दौरान पीड़ित बच्ची ने अधिकारियों को को अपनी कटी हुई चोटी भी दिखाई। वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट के आधार पर टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।