इंदौर एयरपोर्ट पर नई व्यवस्था…चेहरा देखते ही मिलेगा प्रवेश

0

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर आज से नई व्यवस्था लागू हो गई है। इसके तहत यहां यात्रियों का चेहरा देखते ही अंदर प्रवेश दे दिया जाएगा। दरअसल एयरपोर्ट पर डीजी यात्रा सेवा की शुरुआत हुई है।

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर यात्रियों की सुविधा के लिए डीजी यात्रा सेवा का आज से औपचारिक उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने विशाखापट्टनम से वर्चुअली किया। इंदौर में इस समारोह में सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
देश के प्रमुख एयरपोर्ट  पर यात्रियों की सुविधा के लिए करीब दो साल पहले डीजी यात्रा सेवा शुरू करने का फैसला लिया था। जिसके तहत एयरपोर्ट पर यात्रियों को पहचान संबंधित दस्तावेज दिखाने के बजाए बायोमैट्रिक जांच के जरिए ही सिर्फ चेहरा दिखाने पर जांच हो जाती है। आज उड्डयन मंत्री ने विशाखापट्टनम एयरपोर्ट सहित देश के कुल 9 एयरपोर्ट पर इस सेवा की शुरुआत की। इंदौर में हुए समारोह में टर्मिनल में बड़ी स्क्रीन लगाकर मंत्री ने वर्चुअली ही सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर यात्रियों को इस सेवा की जानकारी दी गई और सेवा का इस्तेमाल करने वालों को उपहार भी दिए गए। इस सेवा के शुरू होने से यात्री एयरपोर्ट के एंट्री गेट से लेकर सिक्यूरिटी होल्ड एरिया और बोर्डिंग गेट पर बिना पहचान दस्तावेज दिखाए सीधे प्रवेश कर सकेंगे। उनकी पहचान उनकी आंखों से बायोमेट्रिक के जरिए सिस्टम में दर्ज डेटा जो आधार से जुड़ा होगा, के जरिए हो जाएगी। इससे जांच में लगने वाला समय आधे से भी कम हो जाएगा और एयरपोर्ट पर यात्रियों की कतारें भी कम हो जाएंगी। इस अवसर पर एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिन कांत सेठ सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *