हर जिले में किसान न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस
भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी हर जिले में ‘किसान न्याय यात्रा’ निकालेगी।
पटवारी ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आमदनी दोगुना करने की बात कही थी, मगर नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश के किसानों की औसत आमदनी 27 रूपये प्रतिदिन रह गई है और औसत कर्ज प्रति किसान 74 हजार रूपये हो गया है। बीते दस वर्षों में खेती की लागत 25 हजार रूपये हेक्टेयर बढ़ा दी गई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए प्रदेश के किसानों से अपने घोषणा-पत्र में झूठ बोला कि चुनाव जीतने पर गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपये प्रति क्विंटल और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल किया जायेगा। भाजपा ने चुनाव जीतते ही किसानों को धोखा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के माध्यम से सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की बात की है, लेकिन मध्यप्रदेश को इस योजना से बाहर रखा गया है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार उपरोक्त सभी कारणों की वजह से किसानों की फसलों के लिए समर्थन मूल्य के कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस इस मांग को और किसानों के साथ हो रहे अन्याय को मुखरता से उठाएगी और प्रदेश के हर जिले में किसान न्याय यात्रा निकालेगी। इसका आगाज 10 सितंबर को मंदसौर जिले के गरोठ से किया जायेगा।