मंगलनाथ मंदिर में पूजा से 1 करोड़ 57 लाख 90 हजार व दानपेटी से 9 लाख से अधिक की आय –  हजारों श्रद्धालु उमड़ रहे दर्शन-पूजन करने

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  उज्जैन के प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में एक बार फिर दान की राशि ने रिकॉर्ड तोड़ा है। हाल ही में मंदिर समिति को भातपूजा आदि की सरकारी रसीदों से 1 करोड़ 57 लाख 90 हजार 328 रूपए की आय हुई है। वहीं, दान पेटी से समिति को 9 लाख 2 हजार 480 रुपए की  दान राशि मिली है। इस प्रकार अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 की अवधि में कुल एक करोड़ 66 लाख 92 हजार 808 रुपए की आय मंदिर समिति को प्राप्त हुई है
श्रवण व भादो मास में महाकाल मंदिर के साथ ही मंगलनाथ मंदिर में भी हजारों लोग दर्शन-पूजन के लिए उमड़ रहे हैं। महाकाल लोक बनने के बाद बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है श्रावण मास मे रोज लाखों की तादाद में बाहर के लोग उज्जैन दर्शन के लिए पहुंच रहे थे और उज्जैन के महाकाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शनार्थियों की जबरदस्त भीड़ रहती है इसी तरह मंगलनाथ मंदिर में रोजाना मंगल भात पूजा, कालसर्प दोष आदि पूजन के लिए लोगों की कतार लग रही है। मंदिर समिति के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा पूजन की रसीदों से अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 तक  1 करोड़ 57 लाख 90 हजार 328 रुपये की आय प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त, दान पेटी से 9 लाख 2 हजार 480 रुपये की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार, अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 की अवधि में कुल 1 करोड़ 66 लाख 92 हजार 808 रुपये की आय मंदिर समिति को प्राप्त हुई।