हनुमान मंदिर के गेट पर फंदे से लटका मिला वृद्ध

उज्जैन। हनुमान मंदिर के गेट पर शुक्रवार सुबह वृद्ध फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों ने घटनाक्रम देख पुलिस को सूचना दी। मृतक वृद्ध की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान के प्रयास में लगी है। शिनाख्त नहीं होने पर शव को दफनाया जायेगा। चिंतामण गणेश थाना क्षेत्र के चिंतामण मंदिर के पास हनुमानजी का मंदिर बना हुआ है। गुरूवार-शुक्रवार रात 55 से 60 वर्षीय वृद्ध ने हनुमान मंदिर के गेट से अपना गमछा बांधा और फंदा गले में डाल लिया। सुबह 6 बजे आसपास के ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो उन्हे गेट पर वृद्धा लटका दिखाई दिया। मामले की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। ग्रामीणों से वृद्ध की शिनाख्त के प्रयास किये गये, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की। पुलिस ने शव को फंदे से उतारने के बाद जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष तक पहुंचाया। थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि देर शाम तक वृद्ध की पहचान नहीं हो पाई थी। आसपास के थाना क्षेत्रों से गुमशुदा बुजुर्गो की जानकारी मांगी गई है। वहीं मृतक का फोटो भी भेजा गया है। शनिवार दोपहर तक शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया जायेगा। विदित हो कि 2 दिन पहले घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम तुलाहेड़ा में भी एक वृद्ध ने किसान प्रीतमसिंह के बाडे में फांसी लगा ली थी। जिसकी पहचान बडौद आगर-मालवा के रूप में एक दिन बाद हुई थी।