केन्द्रीय जेल में औचक निरीक्षण पर पहुंचे जेल महानिदेशक

उज्जैन। भोपाल मुख्यालय से जेल महानिदेशक अचानक केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे गये। महानिदेशक के आने पर पूरा स्टॉफ अलर्ट हो गया। जेल अधीक्षक ने अगवानी करते हुए जेल की सभी गतिविधियों से अगवत कराया और जानकारी दी।
केन्द्रीय जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि भोपाल मुख्यालय से गुरूवार को जेल महानिदेशक गोविंद प्रतापसिंह औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने निरीक्षण किया और बंदियों से मुलाकात कर जानकारी ली। उन्होने जेल अस्पताल का भम्रण करते हुए उपचार संबंधी दिशा निर्देश जारी किये। निरीक्षण के दौरान उन्होने जेल में चल रहे नवीनीकरण और उन्नयन कार्यो को देखा और बजट आवंटन का आश्वासन दिया। करीब 2 घंटे तक महानिदेशक केन्द्रीय जेल की व्यवस्थाओं को देखते रहे। उन्होने संतोष व्यक्त करते हुए कार्यो की बेहतरी के निर्देश जारी किये।
जेल सचिव ने खंगाले दस्तावेज
भोपाल मुख्यालय से शुक्रवार को जेल सचिव ललित दाहिमा उज्जैन पहुंचे थे। उन्होने केन्द्रीय जेल पहुंचकर जेल अधीक्षक मनोज साहू से आधे घंटे तक चर्चा की जानकारी ली और बंदियों के साथ जेल कर्मियों के दस्तावेजों को देखा। महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने के बाद जेल सचिव भोपाल के लिये रवाना हो गये।