खंडवा जिले में भेड़िये का खौफ…घर में घुसकर किया हमला

खंडवा। जिले की खालवा तहसील के ग्राम मलगांव में भेड़िये ने घरों में सोए लोगों पर हमला कर दिया। घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। जिन्हें खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया। ग्रामीणों के मुताबिक भेड़िया रात करीब ढाई बजे घर में घुसा। इसी दौरान उसने हमला करना शुरू कर दिया। सुबह तक उसने पांच लोगों को घायल कर दिया।

घटना के बाद वन विभाग की टीम मलगांव पहुंची। एक टीम घायलों से मिलने खंडवा अस्पताल भी पहुंची है। ग्रामीणों ने भेड़िये को पकड़ा, जिसका विडियो भी सामने आया है, लेकिन डीएफओ राकेश डामोर का कहना है कि फिलहाल उसकी लोकेशन ट्रैस नहीं हो रही है। इधर, वन विभाग के अधिकारी ने बताया, हमारे रेंज अधिकारी ने जानकारी दी थी कि सिंगाजी रेंज के मालगांव में अल सुबह किसी वन्य प्राणी ने हमला कर कर से पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया है। सभी घायलों को खंडवा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हमारा स्टॉफ उनकी निगरानी कर रहा है। घायलों को रेबीज के इंजेक्शन और जरूरी दवाइयां दी जा रही है। साथ ही वन्य प्राणी की भी तलाश की जा रही है। फिलहाल उसकी लोकेशन ट्रैक नहीं हो रही है। अगर वन्य प्राणी के साथ कोई दुर्घटना हुई होगी तो उसे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।