यूरिया खाद खाने से एक दर्जन मवेशियों की मौत

दमोह। दमोह जिले में यूरिया खाद खाने से एक दर्जन मवेशियों की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना तेंदूखेड़ा क्षेत्र की बताई गई है। इधर मामले की जानकारी मिलते ही पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने मामले को गंभीरता से लिया है और कहा है कि घटना में जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर देर रात नरगवा गांव के समीप यूरिया खाद से लोडिड ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। जिससे बोरियों में भरी यूरिया खाद सड़क पर फैल गई थी। जिसे खाने से करीब 1 दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है तो वहीं करीब 100 से अधिक पशु बीमार पड़ गए। मामले की जानकारी मध्यप्रदेश सरकार में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल को लगी तो उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।