हॉस्टल के खाने में कीड़े..मवेशी चाट रहे थे बर्तन
भोपाल। भोपाल में रायसेन रोड स्थित सैम कॉलेज के हॉस्टल में खाने में कीड़ा पाया गया। वीडियो वायरल होने और शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने कैंटीन के किचन को सील कर दिया है। यहां कई दिनों से खाने में कीड़े मिलने की शिकायत मिल रही थीं। मौके पर खाने में कीड़े और गंदगी में खाना बनाया जाता मिला।
छात्रों ने किचन और खाने के वीडियो बनाकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजे थे। इसके बाद टीम जब हॉस्टल के मैस में पहुंची, तो वहां साबूदाने की खिचड़ी में कीड़े नजर आए। किचन में कॉकरोच और अन्य कीड़े मिलने और फूड लाइसेंस नहीं लेने पर मैस के किचन को सील कर दिया है। खाद्य विभाग की टीम जब हॉस्टल के कैंटीन में पहुंची तो उन्हें बर्तनों के धोने की जगह पर मवेशी बर्तन को चाटते नजर आए। मैस का कोई फूड लाइसेंस भी नहीं लिया गया था। इसी आधार पर किचन को सील कर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।