गणपति घाट पर हादसा…वाहनों में लगी आग
धामनोद। धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के मौत के घाट गणपति घाट पर शनिवार सुबह फिर एक बार वाहनों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जाने का प्रयास जारी है।
जानकारी के अनुसार इंदौर की तरफ से आ रहा कंटेनर क्रमांक आरजे 06 बीबी 7178 के ब्रेक फेल होने से कंटेनर अनियंत्रित होकर आगे चल रहा ट्राला एमपी 06 एच सी 2720 में ब्रेक फेल कंटेनर पीछे से जा घुसा। हादसे के बाद तुरंत कंटेनर ने आग पकड़ ली। ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को फटाफट अपने वाहन से बाहर निकला गया। देखते-देखते ही आग बढ़ते ही गई, कंटेनर के बाद ट्राले ने भी पीछे के हिस्से में आग पकड़ ली धीरे-धीरे आग में विकराल रूप धारण कर लिया। करीब 45 मिनट के बाद धामनोद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची साथ ही महेश्वर की फायर ब्रिगेड भी पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। वहीं मौके पर पुलिस भी तैनात है, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। गणपति घाट पर हादसे को लेकर केंद्रीय एवं महिला बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर एवं एनएचआई के अधिकारी घाट पर पहुंचेंगे। घाट पर बना रही 9 किलोमीटर की नई सड़क का निरीक्षण कर नई सड़क निर्माण होने तक घाट पर हादसे कैसे रोखे जाए उस पर भी चर्चा की जाएगी।