चार की मौके पर हुई मौत, एक घायल, रात 11 बजे सड़क पर बैठी गायों पर चढ़ा कंटेनर
उज्जैन। रात 11 बजे के लगभग अगर-उज्जैन मार्ग पर बैठी आधा दर्जन गायों पर तेजगति से आ रहा कंटेनर चढ़ गया। हादसे में चार गायों की मौत हो गई एक बैल घायल हुआ है।
घटिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम पिपलाई में आधा दर्जन से अधिक मवेशी सड़क किनारे बैठे हुए थे। इस दौरान आगर से उज्जैन की और आ रहे कंटेनर का चालक तेज गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सड़क किनारे बैठी गायों पर चढ़ गया। रात में गायों की मौत होने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। चालक ने कंटेनर छोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनाक्रम में चार गायों की मौत हो चुकी थी वहीं एक बैल बुरी तरह से जख्मी था। चालक को हिरासत में लेकर कंटेनर जप्त किया गया है। उज्जैन आगर मार्ग हाईवे है जिस पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने तत्काल ही चार मृतक गायों के साथ घायल मवेशी को मार्ग से हटकर आवागमन शुरू कराया। मामले में नरेंद्र विश्वकर्मा निवासी मकडोन की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। विदित हो कि इससे पहले इंदौर और देवास रोड पर भी बीच सड़क पर विचरण करती गायों की तेज रफ्तार वाहन से मौत होना सामने आ चुका है। लगातार सड़कों पर विचरण करते मवेशियों की वजह से दुर्घटना के मामले सामने आ रहा है। मवेशी पलक खुले रूप से विचरण करने के लिए अपने मवेशियों को छोड़ देते हैं दिनभर सड़कों पर विचरण करने के बाद शाम को दूध के लिए घर ले जाते हैं बाद में उन्हें फिर से सड़कों पर छोड़ दिया जाता है।