लोकपथ एप पर सवा लाख से अधिक गड्ढों की शिकायत मिली

0

इंदौर। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए लोकपथ एप पर शहर से करीब सवा लाख से अधिक गड्ढे होने की शिकायतें मिली है। शहर भर की सड़कों पर इन गड्ढों की शिकायतें की गई है। बता दें कि विभाग ने एप बनाया है लेकिन बताया गया है कि हर दिन ही एप पर शहरवासी सड़कों पर हुए गड्ढों की शिकायतें कर रहे है।

अब 9 से 15 सितम्बर तक इंदौर सहित प्रदेशभर में लोनिवि द्वारा गड्ढामुक्ति का विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आला अफसरों की टीमें औचक निरीक्षण भी चल रहे पेंचवर्क कार्यों का करेंगी। वहीं जिन राज्यों में गुणवत्तापूर्ण सडक़ें बनती हैं वहां भी अपने इंजीनियरों की टीम भेजी जाएगी। इंदौर नगर निगम जहां पेंचवर्क मेंजुटा है, तो बीच-बीच में हो रही बारिश से और अधिक गड्ढे उभर आते हैं। शहर की अधिकांश डामर की सडक़ें चौपट हो गई हैं, तो बायपास, रिंग रोड से लेकर अन्य महत्वपूर्ण सडक़ों के भी हाल-बेहाल ही हैं। लोक निर्माण विभाग के अधीन सबसे अधिक सडक़ें आती हैं, जिसके चलते मोबाइल एप लोक पथ लॉन्च किया गया और उस पर शिकायतें, सुझाव भी मांगे गए। लोनिवि का कहना है कि गड्ढों से संबंधित सबसे अधिक शिकायतें इस एप पर प्राप्त हुई और एप पर शिकायत मिलने के बाद उसके लिए एक हफ्ते की समय सीमा सुधार के लिए तय की गई। शहर से लेकर राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा लोक निर्माण विभाग की सडक़ें भी बारिश के चलते बदहाल हो गई है और सोशल मीडिया पर जनता गड्ढों के फोटो डाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed