इंडिगो ने फेरे बढ़ाए, 28 अक्टूबर से सप्ताह में चार दिन उड़ेगी इंदौर-चंडीगढ़ फ्लाइट
इंदौर। इंदौर से चंडीगढ़ के बीच सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इंडिगो ने चंडीगढ़ फ्लाइट के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
दरअसल 28 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में इंदौर से चंडीगढ़ के बीच उड़ने वाली इंडिगो एयर लाइंस की एकमात्र फ्लाइट सप्ताह में तीन के बजाय चार दिन उड़ेगी।
अभी जहां इंदौर से चंडीगढ़ के बीच यह फ्लाइट हर शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को है, वहीं विंटर शेड्यूल में यह फ्लाइट हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ेगी।
कंपनी द्वारा इस फ्लाइट के संचालन के दिन बदलने और फेरे बढ़ाने के साथ ही इसके समय में भी बदलाव किए हैं। ट्रेवल एजेंट्सफेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि अभी जहां यह फ्लाइट इंदौर से सुबह 10 बजे चंडीगढ़ जाती है और वहां से 2.35 बजे वापस इंदौर आती है, वहीं नए शेड्यूल में यह फ्लाइट सुबह 9.10 बजे इंदौर से रवाना होगी और 2 बजे वापस इंदौर आएगी।
कंपनी ने फ्लाइट में किए गए बदलाव को अपनी वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है। इसके साथ ही नए दिनों और शेड्यूल के हिसाब से टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।