लखनऊ में बारिश के बीच 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी
लखनऊ। लखनऊ में शनिवार शाम हादसा हो गया। तेज हो रही बारिश के बीच ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। घटना के वक्त बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था। करीब 10 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। इस बीच, फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एडवांस एनडीआरएफ की एक टीम और एसडीआरएफ की दो टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। मलबे से 6 घायलों को बाहर निकाला गया है।
घटना से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें कई मजदूर जमीन पर घायल पड़े नजर आ रहे हैं। एक युवक की मौत की सूचना भी आ रही है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में कई कंपनियों का गोदाम बना था। शनिवार को बेसमेंट में काम चल रहा था। इस दौरान अचानक इमारत टेढ़ी हुई, जब तक लोग कुछ समझ पाते पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई।