इस साल चांदी 90 हजार तक जा सकती है
नई दिल्ली। दुनियाभर की इंडस्ट्री में चांदी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की डिमांड और दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। 5जी, टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल, सोलर पैनल और मेडिकल डिवाइसेज में चांदी का इस्तेमाल बढ़ रहा है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के कमोडिटीज हेड अनुज गुप्ता कहते हैं कि इससे चांदी की वैश्विक सप्लाई कम पड़ गई है। 2023 में डिमांड की तुलना में 4,026 टन चांदी की कमी थी। 2024 में इंडस्ट्रियल डिमांड की वजह से मांग की तुलना में चांदी की 7,513 टन कम सप्लाई की आशंका है। ऐसे में 2024 के आखिर तक चांदी 90 हजार रुपए/किलो तक जा सकती है, जो अभी 83,338 रुपए पर हैं।