छोटे पुल के ऊपर से बह रही शिप्रा नदी-फिर भी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं लोग-लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे लोग -तेज बहाव के बीच पैदल गुजर रहे लोग
दैनिक अवंतिका उज्जैन। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। आलम ये है कि अदिकतर नदी-नाले उफान पर हैं। इधर शनिवार दोपहर अचानक शिप्रा का जलस्तर बढ़ गया और छोटे पुल के ऊपर से पानी बह रहा है इस बीच शिप्रा नदी के छोटे पुल पर लोगों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। शिप्रा नदी के छोटे पुल के ऊपर घुटने घुटने पानी बह रहा है। ऐसे में लोग पुल पार कर रहे हैं और वाहन निकाल रहे हैं। इन हालातों में कभी भी कोई भी अप्रिय घटना होना बड़ी बात नहीं है। फिर भी पुल से गुजरने वाले लोग गंभीर लापरवाही बरतते हुए पुल के ऊपर से गुजर रहे हैं। हैरानी की बात ये भी है कि अबतक किसी भी जिम्मेदार का इस लापरवाही पर कोई ध्यान नहीं गया। शनिवार शाम यह स्थिति थी कि छोटे पुल पर घुटने-घुटने तक पानी था और यहां बैरिकेड्स रखे थे लेकिन लोग पुल पर पानी होने के बावजूद नदी पार कर रहे थे। शनिवार शाम हुई बारिश की वजह से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। शिप्रा का छोटा पुल पानी में डूबा हुआ है। शनिवार दोपहर नदी के छोटे पुल के ऊपर घुटने-घुटने तक पानी भरा था। लेकिन लापरवाही देखिए की लोग जलस्तर कम होने का इंतजार नहीं कर रहे हैं। पुल पर पानी होते हुए भी लोग निकल रहे हैं और जबरन उसे पार करने लगे हैं। हालांकि यहां से निकल रहे लोगों को कोई रोकने टोकने वाला भी मौजूद नहीं था इसके पहले भी लापरवाही की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन को सबक लेकर पुल पर पानी होने के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी चाहिए।