महाशिवरात्रि पर महाकाल दर्शन के लिए व्यवस्था तय, हरसिद्धि की ओर से प्रवेश
उज्जैन। महाशिवरात्रि पर 1 मार्च को महाकाल दर्शन के लिए शनिवार को पूरी व्यवस्था तय कर दी। हरसिद्धि मंदिर के सामने से आम लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ बैठक कर दर्शन व्यवस्था फाइनल की। इसके बाद मंदिर समिति ने इसका नक्शा जारी किया। सभी दर्शनार्थियों के आवागमन की सुविधा व विस्तारीकरण की सीमाओं को देखते हुए दर्शन मार्ग को अंतिम रूप दिया गया। इसके बाद मानचित्र तैयार किया गया। दर्शन हेतु मुख्य प्रवेश मार्ग चारधाम के सामने से हरसिद्धि मंदिर की ओर जाने वाला प्रमुख मार्ग से होगा। जहां से श्रद्धालु बड़े गणेश मंदिर के सामने से होकर शंख द्वार से अंदर प्रवेश करेगे। वही निर्गम पुरानी धर्मशाला व प्रवचन हाल के पास से पुन: बड़े गणेश मंदिर से होकर हरसिद्धि मंदिर पंहुचेंगे जहा से चारधाम अथवा झलारिया मठ दोनों ओर से गंगोत्री गार्डन, गंगा गार्डन पहुंचकर पार्किंग से अपने गन्तव्य की ओर रवाना हो सकेंगे।