बीमार बालिका की मौत पर चरक भवन में हंगामा
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। चरक भवन में शनिवार सुबह 6 वर्षीय बालिका को परिजन गंभीर हालत में लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने उसे तत्काल उपचार के लिये भर्ती किया। परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से बुखार आ रहा था, घर पर इलाज करा रहे थे। डॉक्टरों ने हालत नाजुक होना बताई। बालिका को आईसीयू में ले जाया गया और आॅक्सीजन लगाया गया। लेकिन 2 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। बालिका की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। चरक भवन स्टॉफ ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचे मामला शांत कराया। परिजन बालिका का शव लेकर अस्पताल से चले गये। सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि बालिका की हालत काफी बिगड़ी हुई थी। बावजूद उसका उपचार शुरू किया गया था। परिवार शहर का रहने वाला था, जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।