मुख्यमंत्री के पिता की अंतिम यात्रा में शामिल बुजुर्ग की कटी जेब

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। मुख्यमंत्री के पिता की अंतिम यात्रा में शामिल दिल्ली के बुजुर्ग की जेब से बदमाश ने हजारों रूपये उड़ा दिये। बुजुर्ग ने शनिवार को पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचकर शिकायत की। जहां से महाकाल थाना भेजा गया। अब पुलिस बदमाश का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दिल्ली के रहने वाले खुशीराम यादव  बड़नगर मार्ग पर उदासीन अखाड़े की निर्माणाधीन रूद्रकाली पीठ की देखरेख करते है। 4 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता का सौ वर्ष की आयु में निधन होने पर अंतिम यात्रा निकाली थी। जिसमें प्रदेशभर के जनप्रतिनिधि के साथ हजारों की संख्या में समाज, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोग शामिल हुए थे। खुशीराम यादव भी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिये कार्तिक मेला ग्राउंड पहुंचे। जहां से यात्रा में शामिल होकर भूखी माता घाट की ओर तक पहुंचे। इसी बीच अज्ञात बदमाश ने उनकी जेब से 95 हजार रूपये उड़ा दिये। खुशीराम यादव ने बताया कि वह शनिवार को पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचे थे। जहां एएसपी पल्लवी शुक्ला से अपने साथ हुई वारदात की शिकायत की। उन्होने महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा के पास भेजा। महाकाल थाना पहुंचने के बाद घटना बताई, जिसके बाद पुलिस ने कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये है। उनका कहना था कि वारदात नदी किनारे बने गुरूद्वारा से भूखी माता मंदिर के बीच हुई है। वह बदमाश को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगा रहे है। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री को भी वारदात से अवगत करायेगें। टीआई अजय वर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर बदमाश का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।