एटीएम तोड़ते पकड़ाया, 2 मंदिरों में कबूली चोरी
उज्जैन। एसबीआई का एटीएम तोड़ रहे सागर के बदमाश को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। बदमाश को 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। उसने 2 मंदिरों में दानपेटी में दानपेटी तोडऩे और ट्रेन में मोबाइल चोरी की वारदात को भी अंजमा दिया था। शुक्रवार-शनिवार रात देवासरोड नूरानी नगर नागझिरी में लोहे के सरिये से एसबीआई के एटीएम का गेट तोड़कर अंदर घुसे बदमाश ने एटीएम का ढक्कन भी तोड़ दिया था। वह एटीएम के उस हिस्से को तोडऩे का प्रयास कर रहा था, जिसमें पैसे रखे हुए थे, उसी दौरान आवाज सुनकर एटीएम के समीप रहने वाला आशिक शेख ने देख लिया। बदमाश की जानकारी पुलिस को दी गई। रात्रि गश्त कर रही नागझिरी पुलिस नूरानी नगर पहुंची और बदमाश को पकड़ लिया गया। बदमाश सागर के नानक वार्ड पुरोहित गली खुरई का रहने वाला राजकुमार पिता सुरेश पाठक है। उसके पास से लोहे का सरिया और चिल्लर जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने धारा 380, 511, 427 का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।