क्षिप्रा में डूबे युवक का 3 तीन बाद मिला शव
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। दोस्तों के साथ 3 दिन पहले नहाने गया युवक क्षिप्रा नदी में डूब गया था। शनिवार सुबह उसकी लाश बरामद की गई। युवक उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। परिजनों ने नीलगंगा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया है।
उत्तरप्रदेश का रहने वाला अरमान 18 वर्ष सोफा, टीवी कवर फेरी लगाकर बेचने के लिये चार दिन पहले उज्जैन आया था। उसके साथी पहले से ही इंदौररोड पर झोपडी बनाकर फेरी लगा रहे थे। गुरूवार को अरमान दिनभर साथी मोहिन और अरूण के साथ फेरी लगाने के बाद शाम को त्रिवेणी स्थित क्षिप्रा नदी के रेतीघाट पर नहाने के लिये पहुंचा था। उसी दौरान गहराई में जाने से डूब गया था, साथियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। नानाखेड़ा टीआई नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि डूबे युवक की तलाश में होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम सर्चिंग कर रही थी। 2 दिनों की तलाश के बाद शनिवार सुबह फिर से सर्चिंग शुरू कराई गई थी। उसी दौरान युवक का शव मिल गया। मामले में मर्ग कायम कर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि अरमान परिवार में एकलौता कमाने वाला था। उसका एक छोटा भाई है। माता-पिता मजूदरी करते है। अरमान को नीलगंगा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया है।