गायों को रौंदने वाले चालक के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। आगर-उज्जैन मार्ग पर शुक्रवार-शनिवार रात कंटेनर चालक ने पांच गायों को रौंद दिया। घटना में 4 की मौत हो गई, एक घायल हुई। ग्रामीणों ने कंटनेर को रोक लिया और तोड़फोड़ करते हुए चालक के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम पिपलाई में देर रात कंटेनर चालक ने अपनी रफ्तार की चपेट में सड़क किनारे बैठी गायों को रौंद दिया। ग्रामीणों को घटना का पता चला तो मौके पहुंचे। 4 गायों की मौत हो चुकी थी, एक घायल थी। यह देख ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। उन्होने कंटेनर चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी और कंटेनर में तोड़फोड़ करने लगे। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची और चालक को बचाया गया, वह घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। गायों की मौत होेने पर मामले में नरेन्द्र विश्वकर्मा निवासी माकडोन की शिकायत पर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। घायल चालक ने बताया कि वह हिमाचल का रहने वाला कुलदीप पिता गुरूबक्शसिंह है। कंटेनर में बाइक लोड कर इंदौर जा रहा था। उसके साथ मारपीट करने वालों ने 7 हजार रूपये से भरा पर्स और मोबाइल भी छीन लिया है। चालक का कहना था कि दुर्घटना उसके कंटनेर से नहीं हुई थी, पहले ही किसी वाहन ने गायों को कुचल दिया था।