गिरफ्त में साधु को निवस्त्र कर मारपीट करने वाले 2 आरोपित
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। आश्रम जा रहे साधु को रास्ते में रोककर 2 लोगों ने रूपयों की मांग करते हुए मारपीट की थी और निवस्त्र कर दिया था। साधु के साथ हुई मारपीट और निवस्त्र करने की खबर अन्य साधु संतों को लगी तो आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मामले में मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। शनिवार शाम दोनों को हिरासत में ले लिया गया। जो अत्यधिक नशे की हालत में थे। उन्हे पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में गुरूवार रात गुना के मुंगावली से आये साधु गोपालदास ग्राम नायन स्थित त्यागी आश्रम जा रहे थे। रास्ते में उन्हे 2 लोगों ने रोका और रूपयों की मांग करने लगे। रूपये नहीं देने पर दोनों ने साधु के साथ जमकर मारपीट की और कपड़े फाड़ दिये। दोनों यही नहीं रूके उन्होने साधु की लंगोट तक खोलकर फेंक दी। साधु जैसे-तैसे जान बचाकर आश्रम पहुंचे। जहां अन्य साधु-संतो को घटना का पता चला तो आक्रोश फैल गया। मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई गई। पुलिस ने मारपीट करने वाले लक्ष्मण पिता नारायण शेखावत 50 वर्ष निवासी गवर्मेंट कालोनी हाल मुकाम आदिनाथ कालोनी नागदा और विक्की उर्फ विवेक पिता जगदीशचंद्र शुक्ला 34 वर्ष निवासी पुराना कोटा फाटक श्रीराम कालोनी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। बताया जा रहा था कि साधु के साथ मारपीट में शामिल लक्ष्मणसिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता का सगा भाई है। मामले में टीआई अमित सारस्वत ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। दोनों नशे की हालत में थे, जिसके चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है। नशा उतरने के बाद रविवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।