रतलाम में गणेश स्थापना जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद

रतलाम में गणेश स्थापना जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना के बाद थाने में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और नारेबाजी शुरू कर दी। मामला दो बत्ती थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक मोचीपुरा में गणेश स्थापना जुलूस के दौरान पथराव हो गया। विवाद के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान लगातार ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते रहे। रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में स्थित मोचीपुरा से गणेश जी की प्रतिमा को लेकर भक्त नाचते झुमते निकल रहे थे, इस दौरान अंधेरे से किसी ने प्रतिमा की ओर पत्थर फेंका। खबर आग की तरह फैली और हिंदूवादी संगठन के साथ समाज जनों ने करीब 500 की संख्या में थाने का घेराव कर दिया,मामले में पुलिस फुटेज खंगाल रही है फिलहाल अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।