पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने हरितालिका तीज का पर्व मनाया
तनोडिया। अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर शुक्रवार को हरितालिका तीज का पर्व मनाया गया। महिलाओं ने गीली मिट्टी से शिव पार्वती और गणेशजी की प्रतिमा बनाकर उनकी पूजा की। हरितालिका तीज पर भगवान शिव, माता पार्वती व गणेश जी की पूजा का महत्व है। कुंवारी कन्याओं ने भी मनचाहे वर के लिए इस दिन व्रत रखा। रामलीला चौक में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर,रामोला मंदिर,शिव मंदिर,नई आबादी क्षैत्र में स्थित हनुमान मंदिर, यादव मोहल्ला में स्थित महाकालेश्वर मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर,संनातन चौक में वीर तेजाजी महाराज मंदिर परिसर में रातभर महिलाओं ने जगह जगह भंजन किर्तन कर रात्रि जागरण किया गया। महिलाओं ने पूजा अर्चना की। शिव-पार्वतीजी की कथा एक-दूसरे को सुनाई।