बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कन्या शाला में हुई कार्यशाला
सुसनेर। शासन के निदेर्शानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत शनिवार को नगर के तहसील रोड स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रभारी परियोजना अधिकारी शिवकन्या डोड़वा एवं सेक्टर पर्यवेक्षक रीनू पंत द्वारा उपस्थित बालिकाओं को माहवारी, स्वच्छता, संतुलित आहार, एनीमिया रोकथाम, बाल अधिकार एवं बाल विवाह रोकथाम सहित बालिका शिक्षा के महत्व आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही उक्त विषयों पर बालिकाओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी सहायिका वर्षा विश्वकर्मा, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में बालिकाएँ मौजूद रही।