हिरासत में हत्या के प्रयास की झूठी साजिश रचने वाले 2 आरोपी

0

उज्जैन। हत्या के प्रयास की झूठी साजिश रचकर 3 लोगों को फंसाने की कोशिश करने वाले चार लोगों के खिलाफ 14 अगस्त को पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया  था। रविवार रात मामले में शामिल 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। 2 अब भी फरार है। जिनकी तलाश जारी है।
5 अगस्त को प्रथम उर्फ बिट्टू शर्मा के साथ देवासगेट थाना क्षेत्र में चाकूबाजी हो गई थी। घायल होने पर प्रथम ने अनिल नाथ, अरूण नाथ और लखन नाथ पर चाकू मारने का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज कराया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया तो उन्होने उनके ऊपर लगे चाकू मारने के आरोप को गलत बताया।  पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया। तीनों को जमानत मिलते ही दूसरे दिन 13 अगस्त को प्रथम शर्मा फिर से घायल हो गया। इस बार उसके साथ इलियास लाला भी जख्मी हुआ था। दोनों को जिला अस्पताल लाने पर सामने आया कि वह रंजीत हनुमान मंदिर जा रहे थे, उसी दौरान जमानत पर रिहा हुए  अरूण, लखन और अनिल नाथ ने चाकू मारे है। महाकाल पुलिस ने मामला जांच में लिया जिसमें संदेह होना सामने आया। घायल द्वारा जिन लोगों पर चाकू मारने का आरोप लगाया गया था, उनसे पूछताछ की गई। जिसमें सामने आया कि उन्हे दूसरी बार फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने घायलों से ही पूछताछ शुरू की। जिसमें मामला साजिश होना पाया गया। घायल प्रथम ने बताया कि उसके साथी जीतू ठाकुर निवासी ढांचा भवन ने अनिल नाथ और उसके दोनों भाईयों से उधार रूपये लिये थे। तीनों रूपये मांग रहे थे, जिसके चलते उन्हे फंसाने की साजिश रची गई है। पुलिस मामले का खुलासा होने पर 14 अगस्त को घायल प्रथम शर्मा, इलियास लाला, जीतू ठाकुर और फिरोज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1), 231, 61 (2), 217, 229 में प्रकरण दर्ज किया। चारों अपने खिलाफ ही हत्या के प्रयास और साजिश रचने का प्रकरण दर्ज होने पर फरार हो गये थे। जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी। रविवार को पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जीतू ठाकुर और इलियास लाला को हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ कर प्रथम शर्मा और फिरोज की जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed