5 लाख की गाड़ी में छुपाकर रखी थी 60 हजार की शराब
उज्जैन। अवैध शराब परिवहन के मामले में शनिवार-रविवार रात इंदौररोड पर पुलिस ने घेराबंदी कर 5 लाख कीमत की बोलेरो को पकड़ा। जिसमें 60 हजार की अवैध अंग्रेजी शराब भरी होना सामने आई। हिरासत में लिये गये चालक को रिमांड पर लिया गया है।
नानाखेड़ा थाना एसआई सचिन्द्रसिंह सेंधव ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिना नबंर की बोलेरो में अवैध शराब भरकर लाई जा रही है। शराब परिवहन होने की खबर पर ग्राम राघौपिपलिया और छायन के बीच घेराबंदी की गई। कच्चे रास्ते से बोलेरो को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर पिछले हिस्से में अंगे्रजी शराब के 313 क्वार्टर बोरे में भरे होना सामने आये। अवैघ शराब होने पर चालक अशोक पिता राजाराम चौकसे निवासी ग्राम तलोद को हिरासत में लिया गया और मामले में आबकारी एक्ट अधिनियम 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया। एसआई सेंधव के अनुसार रविवार दोपहर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से पूछताछ के लिये एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।
शराब इंदौर से लाना कबूल किया
एसआई सेंधव ने बताया कि अवैध शराब परिवहन मामले में आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह शराब इंदौर से लेकर आ रहा था। वह अपने गांव बेचने के लिये लेकर जा रहा था। पुलिस उसका पूर्व का अपराधिक रिकार्ड भी पता कर रही है। संभावना है कि पूछताछ में अवैध शराब जुड़े कुछ ओर लोगों की जानकारी सामने आ सकती है।
इंदौर के रास्ते आने लगी शराब
पिछले कुछ महिनों में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई की है। जिसमें देशी-विदेशी शराब शामिल है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों ने भी शराब इंदौर से लाना ही कबूल किया था। लेकिन पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पाई थी कि इंदौर के शराब कहां से उपलब्ध कराई जा रही है।