शिप्रा किनारे श्रद्धालुओं के बीच फिर पहुंचा सांप
उज्जैन। रविवार को ऋषि पंचमी का पर्व होने पर मोक्षदायिनी क्षिप्रा में घाटो पर महिलाओं-युवतियों द्वारा आंधी-झाड़ा सिर पर रखकर नहान किया जा रहा था। उसी दौरान सिद्धआश्रम घाट पर जहरीला सांप आ गया। महिलाओं में अफरा-तफरी मच गई। घाट पर हंगामा देख ड्युटी पर तैनात महाकाल थाना आरक्षक मोहनसिंह मौके पर पहुंचे। सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया। कुछ देर में ही सांप का रेस्क्यू कर उसे प्लास्टिक की बोतल में बंद कर लिया गया। जिसे बाद में छोड़ने के लिये जंगल ले जाया गया। आरक्षक मोहनसिंह ने बताया कि पिछले डेढ़ माह के दौरान 7 से 8 जहरीले सांपों का रामघाट से रेस्क्यू किया जा चुका है। पिछले माह अगस्त में 6 फीट लंबा कोबरा सांप दिखाई देने पर होमगार्ड जवानों की मदद से उसे पकड़ा गया था। सांपों के बीच एक बार अजगर भी दिखाई दिया था जिसे घाट पर ही दुकान लगाने वाले सोनू नामक युवक ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा था। शिप्रा नदी प्रतिदिन हजारों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु नहाने के लिये पहुंचते है। उनके बीच सांप आने से दहशत का माहौल बन जाता है। गनीमत रही कि अब तक किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ है।