क्या कहते है आज आपके सितारे

                                                                      आज का पंचांग 
 9 सितंबर 2024 को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। इस तिथि पर विशाखा नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 11:50 -12:40 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 07:36 -09:09 मिनट तक रहेगा।

मेष राशि- दिन मिलाजुला रहेगा. ऑफिस में आपसी समन्वय का प्रयास करके आप अपना काम निकालने में कामयाब होंगे. व्यापार में काफ़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. मानसिक थकान रह सकती है, किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बन सकती है. प्रेम प्रसंग मजबूत होंगे.

वृषभ राशि– अधिक जिम्मेदारी से कार्य करना होगा. आपके कामों की गुप्त रूप से निगरानी की जा रही है. व्यापार में लाभ रहेगा. नए-नए क्लाइंट्स के साथ डील बन सकती है. दुकानों में भीड़ रहेगी, जिसकी वजह से थकान होगी. धन लाभ के प्रबल योग हैं.

मिथुन राशि– व्यापार में लाभ होगा, मेहनत अधिक करनी पड़ेगी, ऑफिस में भी पूरे दिन काम में रहना पड़ सकता है. सहकर्मियों से सचेत रहें अन्यथा आंतरिक राजनीति के शिकार हो सकते हैं. पत्नि बच्चों का साथ मिलेगा. कोई नई खुशखबरी मिल सकती है, जिससे मन एकदम प्रफुल्लित हो उठेगा.

कर्क राशि– दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. अपने हर कार्य को नियमानुसार करिए आर्थिक लाभ का पूरा योग है. पत्नि और बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने, पार्टी पिकनिक आदि का योग बन रहा है. धनोपार्जन के लिए बहुत उपयुक्त समय है. जीवनसाथी के साथ मिलकर आप नई योजनाओं को क्रियान्वित करिए.

सिंह राशि– दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी. नए संबंधों में मधुरता आएगी. आप अपने लक्ष्य से भटकें नहीं अन्यथा मुश्किल हो सकती है. ऑफिस में अतिरिक्त कार्य करना पड़ सकता है. परिवार एवं पत्नी का साथ मिलेगा ऑफिस में प्रशंसा मिलेगी. निवेश के लिए दिन अच्छा शेयर ट्रेडिंग में लाभ मिल सकता है.

कन्या राशि– आज आपके लिए कार्यस्थल, नौकरी, व्यापार आदि में दिन अच्छा रहेगा. किसी कार्य हेतु यात्रा का योग बन रहा है. प्रमोशन का भी योग है और ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध मजबूत होंगे.

तुला राशि– कार्यस्थल में थोड़ी कठिनाइयां रहेंगी. मानसिक थकान संभव है, उसके लिए सुबह-सुबह योग करके ही बाहर निकलें अन्यथा पूरे दिन थकान का अनुभव रहेगा. हल्का भोजन करें अन्यथा पेट से संबंधित रोग हो सकते हैं. नए-नए लोगों से सम्बन्ध स्थापित होंगे.

वृश्चिक राशि– नए प्रयोग करने अवसर प्राप्त होगा. कार्यस्थल में बदलाव होगा. ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. पत्नी एवं बच्चों के साथ समय व्यतीत करें. अच्छा भोजन मिलने का योग है. पेट का ध्यान रखें. गैस आदि की समस्या हो सकती है. वाणी पर संयम रखें.

धनु राशि– आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. कार्यस्थल पर माहौल आपके पक्ष में रहेगा. मन शांत रहेगा. घर में शांति बनाकर रखें एवं भाषा और खर्चों पर नियंत्रण रखें. प्रेमी जोड़ों के लिए दिन रोमांटिक रहने वाला है.

मकर राशि– काम में अतिरिक्त लोड बढ़ने की सम्भावना है. ऑफिस में आज आपके लिए माहौल अच्छा रहेगा. पारिवारिक कलह बनी रह सकती है. घर में मामलों को सुलझाने का प्रयास करें. व्यापार में किसी से डील ना करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. शेयर में निवेश ना करें अन्यथा नुकसान होगा. पार्टनर के साथ सौम्य भाषा में बात करें अन्यथा रिलेशन टूट सकता है.

कुंभ राशि– सावधानी से काम करना होगा. आपके शत्रु आपकी गलती के इंतज़ार में बैठे हैं. अपनी कुशल रणनीति का परिचय देना होगा. अंत में जीत प्राप्त होगी, कामकाज के दौरान थकान की अनुभूति होगी, वाहन सावधानी से चलाएं अन्यथा चोट लग सकती है.

मीन  राशि  आज मीन के लिए अनुकूल नहीं होगा. आपको अपने काम में धैर्य रखना होगा और अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा. आपको किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए, खासकर व्यवसाय में. आपको हर चीज पर प्रतिक्रिया करने की आवश्यकता नहीं है, यह आपको अनावश्यक विवादों से बचने में मदद कर सकता है.

You may have missed

एएसपी-सीएसपी ने किया भ्रमण, व्यापारियों के साथ बैठक हरिहर मिलन मार्ग पर हिंगोट चलाने वालों पर ड्रोन की रहेगी नजर उज्जैन। आज बैकुंड चतुदर्शी पर धार्मिक नगरी में हरिहर मिलन का अद्भूत नजारा दिखाई देगा। महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर तक मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के सराफा और बर्तन व्यापारियों के साथ बैठक की। हरिहर मिलन के दौरान हिंगोट और अनियंत्रित आतिशबाजी को प्रतिबंधित किया गया। आदेश का उल्लघंन करने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी। हरिहर मिलन पर बाबा महाकाल सृष्टि का भार सौंपने आज रात 11 बजे हरि के दरबार गोपाल मंदिर पहुंचेगें। महाकाल मंदिर से बाबा की पालकी धूमधाम के साथ निकाली जायेगी। इससे पहले पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियों को पुख्ता किया और मार्ग का निरीक्षण किया। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि एएसपी नितेश भार्गव की मौजूदगी में सराफा-बर्तन व्यापारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें तय किया गया कि हरिहर मिलने के दौरान अनियंत्रित आतिशबाजी नहीं की जायेगी। बाबा महाकाल की सवारी के दौरान हिंगोट पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं को कोई हानि ना हो। बैठक में व्यापारियों से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर समन्वय बनाते हुए कहा गया कि आपकी दुकान पर लगे कैमरों का मूवमेंट सवारी मार्ग की ओर रखा जायेगा। आसपास की गलियों में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर रखा जायेगा। वहीं किसी को भी अपने प्रतिष्ठान और दुकान का उपयोग हिंगोट चलाने के लिये नहीं करने दिया जायेगा। सवारी मार्ग पर शांति भंग करने और अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सीएसपी ने बताया कि हिंगोट चलाने वाले और सवारी में अव्यवस्था फैलाने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी। बैठक के दौरान व्यापारियों ने मार्ग पर हिंगोट नहीं चलाने के अपील करने के लिये बैनर-फ्लेक्स लगाने की बात कहीं है। सुरक्षा में तैनात रहेगा पुलिस बल एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि हरिहर मिलन के दौरान क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में परिर्वतन किया गया है। रात 10 बजे बाद सवारी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। सुरक्षा के लिये पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। मार्ग पर ऊंची बिल्डिंगों से पुलिसकर्मी दूरबीन से नजर रखेगें। सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी।